शहडोल:दर्शिला पुलिस द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही , आरोपियों के कब्जे से 27 नग मवेशी जब्त

दर्शिला पुलिस द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 27 नग मवेशी जब्त

शहडोल। थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत चौकी दर्शिला में दिनांक 21 फरवरी 2025 को दौरान कस्बा भ्रमण के मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पीट-पीटकर ग्राम भूमकार जंगल की तरफ से कोतमा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर दर्शिला पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचना स्थान पर दबिश देने पर भूमकार जंगल में सघन खोज-बीन शुरु की गई जिसपर 03 व्यक्ति 09 नग बैल, 18 नग नाटा कुल 27 नग (मवेशियों) को क्रूरतापूर्ण तरीके से हांकते , रगड़ते, दौड़ाते हुये ले जा रहे थे, उक्त व्यक्तियों को रोककर पूंछताछ करने पर नाम नाम पूछने पर एक ने अपना नाम सुरेश अहिरवार पिता रामदास अहिरवार उम्र 28 साल निवासी करहीटोला तथा दुसरे ने अपना नाम कैलाश पिता रामनाथ अहिरवार उम्र 27 साल निवासी करहीटोला एवं तीसरे ने अपना नाम विनोद पिता केमला अहिरवार उम्र 21 साल निवासी घुनघुटा महौरटोला का होना बताया एवं बैल एवं नाटा को कोतमा होते हुए (छ.ग.) के रास्ते उत्तर प्रदेश तरफ ले जाने के लिये ले जाना बताया 09 नग बैल तथा 18 नग नाटा के खरीद की रशीद दस्तावेज के विषय में पूछा गया, जो अपने पास कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होना बताया।

 जिस पर दर्शिला पुलिस द्वारा उक्त 27 नग मवेशियों को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्शिला उ.नि. राजकुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक नितिन शुक्ला, प्रधान आरक्षक ईश्वर प्रसाद खालखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने