अनूपपुर:थाना बिजुरी द्वारा गुम सुदा बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता को किया सुपुर्द

थाना बिजुरी  द्वारा गुम सुदा बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता को किया सुपुर्द 

अनूपपुर।  पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर्र रहमान जी के द्वारा अधिक से अधिक गुम इंसान बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी करने के निर्देश पर थाना बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 14/02/2025 को गुम सुदा बालिका आंचल बंसल पिता ओमप्रकाश बंसल निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी  एवं गुम सुदा बालक शंकर प्रजापति पिता सलाही प्रजापति निवासी केविन दफाई बिजुरी की पता तलास आसपास के क्षेत्रो मे की जाकर दस्तयाब किया गया एवं दस्तयाब कर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया । 

उक्त कार्यवाही में निरी विकास सिंह, सउनि प्रभाकर पटेल, म.आर. संगम तोमर, आर. लक्ष्मण डांगी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post