संगठनों के प्रतिनिधि विभागों से समन्वय के साथ करें कार्य- कलेक्टर
जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का क्लेम समय पर मिले इसके लिए समय निर्धारित करने हेतु भी चर्चा की। कलेक्टर ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में स्थायी कर्मियों के समयमान, क्रमोन्नोति, पदोन्नति, प्राचार्याें की पदस्थापना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, श्रीमती एंटोनियो एक्का ,पटवारी संघ,कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment