अनूपपुर:बिजुरी पुलिस के द्वारा 2 दिवस में 10 एवं अभियान में कुल 15 गुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

बिजुरी पुलिस के द्वारा 2 दिवस में 10 एवं अभियान में कुल 15 गुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी कर परिजनों को सुपुर्द किया गया 

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 25.04.25 से 28.04.25 तक जिले में चार दिवसीय बालिग एवं नाबालिग गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा था ।

        इसी अभियान के अंतर्गत थाना बिजुरी पुलिस द्वारा लगातार प्रयासों, सुरागरसी , मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से 2 दिवस में 10 गुम सुदा बालक/बालिका गुमशुदा शारदा केवट पति केशव प्रसाद केवट निवासी मैरटोला कटकोना, गुमशुदा संतोषी प्रधान पिता तुलसी प्रधान उम्र 21 वर्ष नि. मैरटोला माईनस बिजुरी, गुम शुदा तुलसी सिंह पिता मंगल सिंह निवासी कोरजा , गुम शुदा बद्री प्रसाद प्रजापति पिता नानसाय प्रजापति निवासी माईनस कालोनी बिजुरी, गुम शुदा तारावती प्रजापति पिता दादूलाल प्रजापति निवासी समना टोला बिजुरी, गुमशुदा रेशमा चौधरी पिता कार्तिक राम चौधरी निवासी भालूगुडार, गुम शुदा देववती केवट पति भगवानदास केवट निवासी भाटाडांड, गुम शुदा रेखा श्रीवास्तव पिता हुबलाल श्रीवास्तव निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी, गुमशुदा साधना सिहं गोंड  पिता सुदर्शन सिंह गोंड निवासी जुनहा टोला थानगांव , गुम शुदा राधा सिंह पिता लेखन सिंह निवासी माईनस कालोनी बिजुरी के दस्तयाब किए गए इस प्रकार पूरे अभियान में कुल 15 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर सुरक्षित अवस्था में उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सिंह , उपनिरी उदित नारायण मिश्रा, सउनि उदय प्रजापति, सउनि रविकरण पयासी ,सउनि कमलेश शुक्ला, सउनि उदय प्रजापति , सउनि कमलेश तिवारी, प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा, प्र.आर. 118 इश्वर यादव, आर. 502 विश्वजीत मिश्रा आर. 504 लक्ष्मण डांगी के द्वारा गंभीरता, त्वरितता एवं सतर्कता से कार्य किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post