थाना जैतहरी व्दारा अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्राली रेत सहित जप्त कर कार्रवाई की गई
अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत 12 अप्रैल 2025 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सोन नदी के आमाघाट ग्राम चोलना मे एक स्वराज ट्रेक्टर का चालक म.प्र.शासन का रेत खनिज अवैध रुप से चोरी कर ट्राली में लोड कर अवैध परिवहन की फिराक में है।
सूचना पर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान सोन नदी के आमाघाट चोलना मे पहुचकर रेड कार्यवाही की गई जहा पर एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली बिना नम्बर का 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ किये हुये मिला जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम उमाशंकर केवट पिता रतीराम केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताकर उक्त बिना नम्बर का ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का जिसका इंजन नम्बर CJ1353/SFL27728 चेचिस नम्बर MBNAK49AHPTN22077 स्वंय का होना बताया , ट्रेक्टर मे लोड खनिज रेत के परिवहन विक्रय के संबंध मे पुछे जाने पर उक्त चालक /मालिक के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी उमाशंकर केवट पिता रतीराम केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी का कृत्य धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त ट्रेक्टर मौके से विधिवत जप्त कर थाना मे लाकर सुरक्षार्थ लाकर खडा किया आरोपी उमाशंकर केवट पिता रतीराम केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर् रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि रविशंकर गुप्ता, आर 312 मनीष सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।
एक टिप्पणी भेजें