बुढ़ार पुलिस के द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही
शहडोल। थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत 16 अप्रैल 2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नगर पालिका के पास, बुढ़ार में कुछ व्यक्ति रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर थाना बुढ़ार पुलिस द्वारा सूचना पर नाकाबंदी कर एक रेत लोड डग्गी वाहन आता हुआ दिखा। पुलिस घेराबंदी को देख डग्गी चालक भागने की कोशिश करने लगा जिसे आगे जाकर पकड़ा गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम विमल सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम जरवाही, थाना बुढ़ार को होना बताया, उक्त वाहन की तलाशी लेने पर अवैध रेत लोड होना पाया गया, परिवहन के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे बुढ़ार पुलिस द्वारा वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में सउनि. ज्ञानेन्द्र सिंह, प्र.आर. चेतराम कौशिक, आर. जयकृष्ण चतुर्वेदी एवं आर. शिवकुमार सोनवानी के नेतृत्व में सूर्यप्रताप सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें