संदीप सिंह को मिला कस्टम हायरिंग योजना का लाभ
शहडोल। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है तथा पात्र किसानों को फसल के उत्पादन हेतु जिला प्रषासन द्वारा योजना का लाभ भी प्राथमिकता के साथ देकर किसानों को और सषक्त बनाया जा रहा है। किसान जहां गेंहू, धान, मटर, सब्जी उत्पादन आदि के कार्याें को आय का जरिया बनाया है और अपने परिवार का बेहतर ढंग से भरण पोषण कर रहे है। शहडोल जिले के तहसील सोहागपुर अंतर्गत ग्राम अमरहा निवासी संदीप सिंह राजपूत को शासन द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग योजना का लाभ दिया गया। संदीप सिंह राजपूत का कहना है कि मुझे कस्टम हायरिंग योजना के अतंर्गत 21 लाख रूपए की लागत से स्टर लिफर मषीन प्रदान किया गया है जिसमें मझे शासन द्वारा 7 लाख रूपये की छूट प्रदान की गई है। इसके लिए मै माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद देता हूं।
Post a Comment