अनूपपुर:झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिले की खोई बालिका को मिला अपना बिछड़ा परिवार

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिले की खोई बालिका को मिला अपना बिछड़ा परिवार 

खोई बच्ची को पाकर बड़ी बहन हुई भावविभोर 

अनूपपुर।  कलेक्टर  हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में लगातार बिछड़ों को अपनों से मिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 22 मार्च 2025 को रेलवे पुलिस द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचित किया गया कि रेलवे प्लेटफार्म में एक 15 वर्षीय बच्ची घूमती हुई मिली है। तत्पश्चात् बच्ची को रेलवे पुलिस तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा नियमानुसार बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका के सर्वाेत्तम हित को ध्यान में रखते हुए बालिका को अस्थाई आश्रय प्रदान करने हेतु वन स्टॉप सेंटर अनूपपुर में प्रवेशित किया गया। बालिका की काउंसलिंग वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर द्वारा की गई जिसमें बालिका ने अपना पता जिला रामगढ़ राज्य झारखंड बताया। तत्पश्चात् जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जिला रामगढ़ राज्य झारखंड से संपर्क किया गया, जिसमें बालिका का पता ग्राम हेसला जनता नगर थाना पतरातु जिला रामगढ़ होना पाया गया एवं बालिका की बड़ी बहन श्रीमती रेखा देवी से सम्पर्क किया गया। बालिका की बहन रेखा देवी बालिका से बात कर अत्यधिक प्रसन्न हुई एवं भावुक होकर भाव विभोर हो गई। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 में विहित प्रावधान अनुसार बालिका की सामाजिक जांच रिपोर्ट प्राप्त कर बालिका को परिवार के सुपुर्द किए जाने हेतु आहूत किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री विनोद परस्ते द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग एक माह से खोई हुई छोटी बहन को देखकर बड़ी बहन अत्यंत भावुक होकर रोने लगी। बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती अभिलाषा पटेल द्वारा बड़ी बहन को समझाइश देकर शांत किया गया। तत्पश्चात् बाल कल्याण समिति की सदस्य द्वारा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार आवश्यक कार्यवाही कर बालिका को बाल कल्याण समिति जिला रामगढ़, राज्य झारखंड की ओर परिजनों की अभिरक्षा में स्थानांतरित किया गया। बालिका को सकुशल पाकर झारखंड से आए परिजनों द्वारा कलेक्टर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने