रिंगनी:बिजली विभाग पामगढ़ का होगा घेराव : भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट सड़कों पर उतरेगा

बिजली विभाग पामगढ़ का होगा घेराव : भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट सड़कों पर उतरेगा

रिगनी। खरौद भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट ने एक बार फिर जनसुविधाओं और सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए बिजली विभाग पामगढ़ के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय सरयू प्रसाद के नेतृत्व में संगठन ने घोषणा की है कि 16 दिसंबर 2025, मंगलवार को बिजली विभाग कार्यालय पामगढ़ का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ट्रस्ट का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से लोगों की जान पर लगातार खतरा बना हुआ है।

मामला विकासखंड पामगढ़ के ग्राम डूडगा निवासी कलीराम जांगड़े से जुड़ा है। उनके मकान के ऊपर से 11 हजार केवी का हाईटेंशन लाइन गुजरा हुआ है, जिसकी वजह से उनके परिवार और आसपास रहने वालों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। लगभग एक वर्ष पूर्व जब कलीराम जांगड़े के मकान में टिनशेड लगाया जा रहा था, तभी सत्य प्रकाश वानी सहयोग के लिए पहुंचे। इसी दौरान वे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हुए। उनका इलाज बिलासपुर के रामकृष्ण अस्पताल में कराया गया था घटना के बाद कलीराम जांगड़े ने कई बार बिजली विभाग को तार हटाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन विभाग ने उसे अनदेखा कर दिया। मजबूर होकर कलीराम ने भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट से सहायता मांगी। इसके बाद ट्रस्ट पामगढ़ इकाई द्वारा भी 17 जुलाई 2025 को बिजली विभाग पामगढ़ को तार हटाने हेतु औपचारिक आवेदन दिया गया था, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की ट्रस्ट पदाधिकारियों का कहना है कि विभाग की उदासीनता से यह साफ है कि वे शायद किसी नई दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। जनता की सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तार को तुरंत हटाने और सत्य प्रकाश वानी को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ट्रस्ट ने विभाग को ज्ञापन भी सौंपा है।

ट्रस्ट के प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी इस मामले को लेकर काफी आक्रोशित हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि यदि तत्काळ कार्रवाई नहीं हुई तो 16 दिसंबर को बिजली विभाग पामगढ़ का घेराव कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने