कमिश्नर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
शहडोल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे एसआईआर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने मतदान केंद्र 140, 123,124 सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर संबंधित बीएलओ से गणना पत्रक के डिजटाइजेशन के दौरान अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत, एवं स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाताओं से संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाता सूची का वाचन कर ऐसे मतदाताओं के संबंध में ग्राम चौपाल तथा वार्ड चौपाल के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाए। जिन मतदाताओं के संबंध में जानकारी मिल जाती है। उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों में ब्यौहारी नगर पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत गोहपारू में संदीपनी विद्यालय गोहपारू में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान एस.आई.आर. के तहत किए कार्य, ए.एस. डी.आर, लॉजिकल इरर एवं बीएलओ द्वारा फॉर्म-6, फॉर्म-8 प्राप्त करने के कार्य की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें