शहडोल:कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।  कलेक्टर ने ईवीएम एवं डाक मतपत्र गिनने के लिये लगाईं गई टेबल, स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुँचाने के लिये बनाए गए अलग-अलग कारिडोर, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, मतगणना परिसर में प्रवेश, सहित मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने मतगणना संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की।

       निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले सहित अन्य  अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post