शहडोल:उप संचालक श्री जी.एस. मर्सकोले मीडिया सेंटर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

 उप संचालक श्री जी.एस. मर्सकोले मीडिया सेंटर हेतु नोडल अधिकारी  नियुक्त

शहडोल। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो ने आदेश जारी कर कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना हेतु पॉलीटेक्निक कालेज शहडोल में मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर की व्यवस्थाएं हेतु उप संचालक जनसम्पर्क शहडोल जी.एस. मर्सकोले को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उप संचालक जनसम्पर्क शहडोल विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों के बैठने सहित अन्य  व्यवस्थाएं एवं काउण्टिग हाल में समय-समय पर मीडिया कर्मी को विधानसभा वार भ्रमण कराने एवं उन्हें मतगणना के दौरान राउंडवार परिणामों से अवगत कराने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि उप संचालक जनसम्पर्क जी.एस. मर्सकोले मीडिया कर्मियों के मोबाईल को सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चत करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post