शहडोल:ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर लूट के 04 आरोपी गिरफ्तार,

ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर लूट के 04 आरोपी गिरफ्तार, 

करीबन 18500 रू. से अधिक का मशरूका जप्त 

शहडोल। थाना ब्यौहारी में 27 अप्रैल 2025 को फरियादी सत्यम प्रजापति निवासी ग्राम कुँआ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गोदावल मंदिर से ब्यौहारी रास्ते में मौहार मेला पार्किग स्थान के पास एक मोटर सायकल मे चार लड़के मिले और एन्ड्राइड मोबाइल, आधार कार्ड, अपना पैन कार्ड, एटीएम, ब्लूटूथ एवं नगदी कुल कीमती करीबन 18500 रूपये की लूट कर मारपीट किये। जिस पर थाना ब्यौहारी में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 दौरान विवेचना पुलिस द्वारा सक्रीयता से तलाश कर आरोपी भारत चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 20 वर्ष, सागर चौधरी पिता गुलाब चौधरी उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्र. 07 ब्यौहारी, अमन कुमार साकेत पिता जागेन्द्र प्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी बरहाटोला एवं भरतलाल साकेत पिता सौखी लाल साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चचाई देवलोंद हाल ब्यौहारी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपीगण द्वारा मिलकर उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपीगण के मेमोरण्डम के आधार पर उनके द्वारा लूटा गया एन्ड्राइड मोबाइल, आधार कार्ड, अपना पैन कार्ड, एटीएम, ब्लूटूथ एवं नगदी कुल कीमती करीबन 18500 रूपये जप्त करने मे सफलता मिली है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

 उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उनि. मोहन पडवार, आर. त्रिलोक सिंह, अजीत यादव, पंकज मेहरा एवं गंगासागर गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post