शहडोल:कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की सुनी समस्याएं

कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की सुनी समस्याएं

शहडोल।  कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को  दिए। 

     जनसुनवाई में प्रकाश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 14 दुर्गा कालोनी सोहागपुर ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि  वार्ड नं. 14 दुर्गा कालोनी सोहागपुर में नाले के ऊपर सड़क निर्माण होने जाने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। जिससे पानी सड़क में बहता रहता है। सड़क में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है तथा बरसात का पानी घरों में भर जाता है। उनका कहना था कि वार्ड नं. 14 दुर्गा कालोनी सोहागपुर में नाली का निर्माण कराया जाए। जिससे पानी का निकास हो सके। जिस पर कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अहिमर्दन प्रसाद शुक्ला ग्राम बरकछ तहसील जयसिंहनगर ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि उन्होनें अपना  डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील जयसिंहनगर में आवेदन किया था। लेकिन अभी तक  उनके नाम से डिजिटल प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। उनका कहना था कि उनका डिजिटल प्रमाण पत्र बनवा दिया जाए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

     इसी प्रकार कलेक्टर ने जन सुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए। 

         जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर  भागीरथी लहरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मुद्रिका सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post