शहडोल:सोहागपुर पुलिस द्वारा पशु क्रूरता पर कार्यवाही, 30 मवेशी जप्त

सोहागपुर पुलिस द्वारा पशु क्रूरता पर कार्यवाही, 30 मवेशी जप्त

शहडोल। थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत 27 अप्रैल 25 को कस्बा/देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जमुआ, कुंदन किंग होटल के सामनेमोहित सिंह एवं पंकज मिश्रा नाम के दो व्यक्ति अवैध रूप से कुछ मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भर कर ले जा रहे हैं। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्काल सूचना स्थल पर पहुंचने पर दो व्यक्ति ट्रक एवं चार पहिया वाहन लेकर खड़े थे, जोकि पुलिस को आता देख चार पहिया से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये काफी समय तक तलाश करने पर नहीं मिले, उक्त आरोपियों की तलाश जारी है।ट्रक की तलाशी लेने पर पीछे की तरफ 15 नग पड़ा एवं 15 नग भैंस क्रूरतापूर्वक बांध कर भरे हुए थे, जिसमें 02 नग पड़ा मृत अवस्था में मिले।उक्त मवेशियों को जप्त कर सोहागपुर पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

सोहागपुर पुलिस द्वारा आरोपी मोहित सिंह निवासी बुढ़ार, आरोपी पंकज मिश्रा एवं आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भूपेन्द्र मणी पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. रामनारायण पाण्डेय, प्र.आर. रामप्रकाश सिंह, आर. पवन सिंह परिहार एवं चालक रामकुमार जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

और नया पुराने