अनुकंपा नियुक्ति तथा न्यायालयीन प्रकरणों की कलेक्टर ने की समीक्षा
शहडोल। समय-सीमा की साप्ताहित समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करें। आपने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुसार प्रकरणों की समीक्षा कर अनुकंपा नियुक्ति की नस्ती प्रस्तुत करें। जिससे अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही सम्पादित की जा सके। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते, भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए कि गांव-गांव में तथा शहरी क्षेत्रों में बच्चों के वजन एवं लंबाई की माप कर कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान करें तथा एनआरसी में भेजकर भर्ती कराएं एवं उपचार कराएं।
Post a Comment